कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को देश में कोविड-19 टीकाकरण और अमेरिका से सीमा पार कनाडा आने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए क्वारंटाइन को अनिवार्य करने को लेकर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस नए नियम के सामने आने के बाद ट्रक ड्राइवरों ने विरोध शुरू कर दिया। राजधानी ओटावा में ट्रक ड्राइवरों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कई संगठनों के लोग भी शामिल हुए। वहीं सोशल मीडिया पर भी विरोध देखने को मिला।
इसी बीच जस्टिन ट्रूडो के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होने कोविड-19 टीकाकरण से इनकार करने वालों से कोई सबंध नहीं रखने की एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में ऐसे लोगों को घर न बुलाने, साथ खाना न खाने और फोन पर बातचीत से भी बचने की बात कही गई। ताकि वे टीकाकरण न कराने को लेकर खुद को दोषी समझे और टीकाकरण को गंभीरता से लें।
https://twitter.com/shane_mcminn/status/1488321140531494913?s=20&t=ORuRILuMvAA8GQqfKMkI9Q
फैक्ट चेक:
ट्वीट पढ़ने से स्पष्ट है कि कोई प्रधानमंत्री ऐसे नियम क्यों बनाएगा। हमने जस्टिन ट्रूडो के ट्विटर अकाउंट को भी देखा। लेकिन वायरल एडवाइजरी की पुष्टि करने वाला ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
अत: वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट फेक है।
Claim Review: क्या ट्रूडो ने वैक्सीनेशन से इंकार करने वालों से कोई रिश्ता न रखने की सलाह दी?
Claim by: Barrington Rants and Confessions Fact check: फेक |