उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| वीडियो में दावा किया गया है कि सीएम योगी ने स्वीकार किया कि वह राजपूत समर्थक राजनीति करते हैं। संजय सिंह ने इस वीडियो के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया , “ये देखिये आदित्यनाथ जी ने साफ़ कर दिया की कोई भी इनको कहे की “ये सिर्फ़ क्षत्रियों के नेता हैं तो इनको बुरा नही लगता” आपको तो 24 करोड़ लोगों का नेता होना चाहिये आदित्यनाथ जी। क्या सबका साथ सबका विकास का नारा दिखावा मात्र है?”
ये देखिये आदित्यनाथ जी ने साफ़ कर दिया की कोई भी इनको कहे की “ये सिर्फ़ क्षत्रियों के नेता हैं तो इनको बुरा नही लगता”
आपको तो 24 करोड़ लोगों का नेता होना चाहिये आदित्यनाथ जी।
क्या सबका साथ सबका विकास का नारा दिखावा मात्र है? pic.twitter.com/pqky6jR8pi— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 29, 2022
नतीजतन, कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को अपने हैंडल पर शेयर किया।
यह भी पढे:वह वीडियो जिसमें खान सर छात्रों को हिंसक होने के लिए उकसा रहे हैं | जानिए हकीकत
फैक्टचेक
हमारे फ़ैक्टचेक विश्लेषण पर हमने पाया कि यह वीडियो वास्तव में योगी आदित्यनाथ के हिंदुस्तान टाइम्स की सीनियर रेजिडेंट एडिटर सुनीता एरोन के साथ साक्षात्कार की एक क्लिप है। पूरा इंटरव्यू देखने के बाद हमें पता चला कि वायरल वीडियो को भ्रामक तरीके से पेश किया गया है।
इसके अलावा, हमें उसी साक्षात्कार का उपरोक्त वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स यूट्यूब चैनल पर कैप्शन के साथ मिला, “कैसे सीएम योगी ने 80:20 टिप्पणी पंक्ति, विभाजनकारी राजनीति और राजपूत समर्थक आरोप का खंडन किया।” इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने और उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लोगों के हित के लिए काम किया है|
Claim Review– सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार किया कि वह राजपूत समर्थक नेता हैं?
Claimed by– संजय सिंह Fact check– फर्जी और भ्रामक |