सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को वायरल करने वाले दावा कर रहे हैं कि यह शख्स अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला है। इस शख्स के 800 से ज्यादा बच्चे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों का DNA टेस्ट कराया गया। यह डीएनए टेस्ट अमेरिकी खूफिया एजेंसी एफबीआई द्वारा करवाया गया था।
दावा-1
‘Daily News’ has reported on a current miracle that has happened which had one Randall (Randy) Jeffries who was a milk delivery man in the 1950s and 1960s in Southern California fathering over 800 children. #800Children #ProveMilkmanhttps://t.co/ebgs4DuXwW pic.twitter.com/M7HaN1aCgv
— faceofmalawi (@faceofmalawi1) January 14, 2022
दावा-2
😄😄😄
DNA Testing Reveals Milkman Fathered Over 800 Children Between 1951 And 1964
December 24, 2021 Boninehttps://t.co/vwClEwiYls
Randall (Randy) Jeffries was a Milk Delivery man in the 1950’s and 60’s
— Always a Proud Indian 🇮🇳(Modi Ka Parivar) (@mystic_geminii5) January 10, 2022
कई वेबसाइटों पर प्रकाशित न्यूज
इस संदर्भ में कई वेबसाइटों पर भी न्यूज प्रकाशित की गई है। इन न्यूज वेबसाइटों ने लिखा है कि 1951 से 1960 तक रैंडाल (रैंडी) जैफ्रीज साउथ कैलिफोर्निया में दूध सप्लाई करने का काम करता था। दूध देने के लिए वह महिलाओं के संपर्क में आता था। रैंडी हैंडसम था, जिसकी वजह से महिलाएं उससे आकर्षित होती थीं।
ये महिलाएं उसको चाय-नाश्ते पर बुलाया करती थीं, ऐसा इसलिए था क्योंकि इन महिलाओं के पति सरकारी कर्मचारी थे और वह अक्सर दूसरे शहरों के दौरे पर रहा करते थे। रैंडी धीरे-धीरे इन महिलाओं के करीब आता गया और उनके साथ संबंध बनाता गया। इन्हीं महिलाओं से उसके 800 से ज्यादा बच्चे हो गए, जिसका खुलासा डीएनए टेस्ट में हुआ है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस न्यूज की पड़ताल के लिए हमने गूगल सर्च किया। जिसके बाद हमें कई समाचार चैनलों का लिंक मिला। सभी चैनलों ने डेली न्यूज रिपोर्टेड (DAILY NEWS REPORTED) के हवाले से खबर पोस्ट किया था। इसके बाद हमारी टीम ने डेली न्यूज रिपोर्टेड की वेबसाइट पर खबर को पढ़ा, जिसे 24 दिसंबर 2021 को पोस्ट किया गया था।
न्यूज को पढ़ने को बाद हमने इस खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। सबसे पहले हमने “About Us” पर क्लिक करके उनके बारे में जानकारी लेना चाहा। लेकिन यहां क्लिक करते ही चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।
इनके मुताबिक – “डेली न्यूज रिपोर्टेड एक मनगढ़ंत व्यंग्य समाचार पत्र और कॉमेडी वेबसाइट है। डेली न्यूज रिपोर्टेड ने अपनी सभी कहानियों में आविष्कृत नामों का उपयोग किया है, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जब सार्वजनिक हस्तियों पर व्यंग्य किया जा रहा हो। वास्तविक नामों का कोई अन्य उपयोग आकस्मिक और संयोग है।”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से सामने आया है कि इस वेबसाइट पर व्यंग और मनगढ़ंत कहानियां पब्लिश की जाती हैं। जिससे यह स्पष्ट होता है कि कोई दूधवाला 800 बच्चों का पिता नहीं है। यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है।
दावा- 800 बच्चों का पिता है दूधवाला
दावाकर्ता- सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल
निष्कर्ष- भ्रामक