हाल ही में 17 जनवरी को अबू धाबी में हुए ड्रोन हमले के हवाले से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कहा गया कि “#AbuDhabi अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर #DroneAttack में मारे गए 3 में से 2 भारतीय। यह #Drone तकनीक चीन द्वारा विकसित की गई थी, इसे बाद में #Pakistan को स्थानांतरित कर दिया गया और अब इन #पाकिस्तानी आतंकवादियों ने यह तकनीक #हौथी को दी है।”
2 Indians among 3 killed in #DroneAttack on #AbuDhabi International Airport.
This #Drone technology was developed by China, It was later transferred to #Pakistan and now these #Pakistani terrorists have given this technology to #Houthi
Pray for speedy recovery of those injured🙏 pic.twitter.com/pftqvVavzA— Diganta Hazarika (@Diganta701) January 17, 2022
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर 2016 की है जब अमीरात का एक विमान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इस सबंध में हमे दी इंडियन एक्सप्रेस पर 11 अगस्त 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमे वायरल तस्वीर को भी प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि केरल से रवाना हुई अमीरात की उड़ान 3 अगस्त 2016 को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान में सवार 300 यात्रियों में से 226 भारतीय थे। विमान में आग लगने से पहले ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
इसके अलावा कई मीडिया संगठनो जैसे द टाइम्स ऑफ इंडिया, अरब न्यूज, ग्लोबल न्यूज आदि ने भी कवर किया।
निष्कर्ष
अत: वायरल तस्वीर भ्रामक और गलत दावे के साथ शेयर करते हुए पाई गई है।
Claim Review: 2016 के दुबई प्लेन क्रेश की तस्वीर को अबू धाबी ड्रोन हमले से जोड़कर की गई वायरल. Claim By: @Diganta701 ट्विटर यूजर Fact Check: भ्रामक |