उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने 100 मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। एआईएमआईएम उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमे अब तक 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है। जिसमे एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुद्दीन औवेसी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।
मोहन भागवत के यहां हैदराबादी खिचड़ी बनाने पहुंचे ओवैसी? pic.twitter.com/4UZTg896rm
— India Awakened (@IndiaAwakened_) January 16, 2022
यूजर ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि मोहन भागवत के यहां हैदराबादी खिचड़ी बनाने पहुंचे ओवैसी?
इस तरह के मिलते-जुलते दावे कई अन्य यूजर ने भी किए है।
फैक्ट चेक
उपरोक्त वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर फेक है। रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मूल तस्वीर मिली, जिसमें मोहन भागवत एक साथ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बैठे हैं, न कि हैदराबाद सांसद ओवैसी।
ये तस्वीर दिसंबर 2021 में दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के विवाह समारोह में मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की मुलाक़ात के दौरान ली गई थी। इस दौरान मोहन भागवत को अर्जुन राम मेघवाल का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सरसंघचालक मा. @DrMohanBhagwat जी से आज जन्मदिवस के अवसर पर आत्मीय भेंट करके आशीर्वाद लिया।आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन, सदैव कर्तव्य पथ पर चलते हुए माँ भारती की निरंतर सेवा करने की प्रेरणा देता है। pic.twitter.com/Df01oETcKM
— Arjun Ram Meghwal (Modi Ka Parivar) (@arjunrammeghwal) December 20, 2021
संसदीय मामले और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया है।
"नई सपा" में 'स' का मतलब 'संघवाद' है? pic.twitter.com/7qlUsDP9X9
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 20, 2021
इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने भी तस्वीर को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर तंज़ कसा था। ऐसे में स्पष्ट है कि मोहन भागवत के साथ असदुद्दीन ओवैसी की मुलाक़ात की तस्वीर फेक और झूठी है।
दावा : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से असदुद्दीन ओवैसी ने की मुलाक़ात?
दावाकर्ता : सोशल मीडिया यूजर निष्कर्ष : फेक |