चुनाव प्रचार किसी भी चुनाव का सबसे प्रमुख हिस्सा होता है। चुनाव के दौरान सरकार कई योजनाएं शुरू करती है। एक वायरल दावे में बिहार कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया- “महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा लाएंगे।महिलाओं को मुफ्त, सुलभ और सुरक्षित बस सेवा मुहैया करवाएंगे।।ये वादे नहीं प्रतिज्ञाएं हैं।
#111CongressDubara #Ayegi_Congress
कांग्रेस समर्थकों के कई और अकाउंट्स से भी इस तस्वीर को शेयर कर इस तरह का ही दावा किया गया हैं।
अब महिलाएं नहीं होंगी छेड़खानी का शिकार। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा लाएगी कांग्रेस सरकार।।
ये वादे नहीं प्रतिज्ञाएं हैं।#111CongressDubara pic.twitter.com/tQ9pu50WJq
— Himachal Pradesh Congress Sevadal (@SevadalHP) January 9, 2022
फैक्ट चेक:
यह दावा फर्जी और भ्रामक है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी ऐसा कोई दावा पेश नहीं किया, बल्कि असम के सीएम श्री सर्बानंद सोनवाल महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुवाहाटी के भीतर मुफ्त बस सेवाओं की योजना लेकर आए हैं।
CM Shri @sarbanandsonwal flagged off a fleet of 25 Pink Buses under Bhraman Sarathi scheme in presence of Industry & Transport Minister Shri @cmpatowary in Guwahati.
Under this scheme, women & senior citizens can avail free bus services for their commute within Guwahati. pic.twitter.com/YPUkS8tgqL
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) January 9, 2021
असम के मुख्यमंत्री के आधिकारिक अकाउंट से इस बारे में ट्वीट किया गया, जिसमे लिखा “मुख्यमंत्री श्री @sarbanandsonwal ने गुवाहाटी में उद्योग और परिवहन मंत्री श्री @cmpatowary की उपस्थिति में ब्राह्मणसारथी योजना के तहत 25 गुलाबी बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई। इस योजना के तहत, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक गुवाहाटी के भीतर अपने आवागमन के लिए मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
India.com नाम की एक वेबसाइट ने भी वही खबर पोस्ट की जिसमें गुवाहाटी के सीएम महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त बस सेवा का लाभ उपलब्ध करा रहे हैं।
Claim Review: क्या कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की? Claim By: ट्विटर अकाउंट- बिहार कांग्रेस एंड हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल Fact Check: फेक और भ्रामक |