Home / Misleading / फैक्ट चेक: गर्भवती महिला के पुलिस द्वारा पीटने का 2 साल पुराना भ्रामक विडियो वायरल

फैक्ट चेक: गर्भवती महिला के पुलिस द्वारा पीटने का 2 साल पुराना भ्रामक विडियो वायरल

सोशल मीडिया पर गर्भवती महिला के पुलिस के द्वारा पीटे जाने का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला को एक पुलिसकर्मी पर गर्भवती महिला के पेट में लाठी मारने का आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है।

 

यूजर का दावा

ट्विटर पर विडियो पोस्ट कर कहा गया कि बाबा जी से रोजगार मांगना भी अपराध है यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

फैक्ट चेक

यूपी पुलिस का दावा

वायरल विडियो का यूपी पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि कृपया 02 वर्ष पुरानी घटना को वर्तमान का बताकर भ्रामक पोस्ट न करें। उक्त भ्रामक खबर का @lkopolice द्वारा भी खंडन किया जा चुका है। अतः बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।

अत: यह विडियो भ्रामक पाया गया है।

Tagged: