सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा। जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो केरल का है। जहां हिन्दू लड़कियो को जबरदस्ती मुस्लिम बनाया जा रहा है। जिससे हिन्दुओ की संख्या मुस्लिमो से कम हो गयी है।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि केरल में #हिन्दू लड़कियो को जबरदस्ती मुस्लिम बनाया जा रहा है क्योकि यहाँ हिन्दुओ की संख्या #मुस्लिमो से कम हो गयी है…। जागो हिंदू जागो नहीं तो पूरे #भारत में भी यही होगा और तुम भी अपनी बेटिया नही बचा पाओगे।
इस तरह का दावा कर कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फेक्ट चेक
इस वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह वीडियो केरल का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है। वीडियो के कई स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऐसे कई वीडियो सामने आए। जिसमें हिंदू महिला को लगे जिन्न (भूत) भगाते हुए देखा जा सकता है।
इसके अलावा स्थानीय संवाददाता शाहिदुल खोकन के हवाले से इंडिया टुडे ने बताया कि वीडियो में सुनाई देने वाला विशिष्ट बंगाली उच्चारण दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के चटगांव क्षेत्र में व्यापक रूप से बोली जाती है। इस उपमहाद्वीप में, भूत भगाने का यह रूप जहां वह दूसरे धर्म के “जिन” का निष्कासन माना जाता है, लगभग सभी धर्मों में प्रचलित है, जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं।
अत: यह दावा झूठा और भ्रामक है।