BrahMos Missile Site

फैक्ट चेकः पंजाब के धार्मिक स्थल को ब्रह्मोस मिसाइल साइट क्षतिग्रस्त होने का बताकर फेक दावा किया गया

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स एक गूगल मैप लोकेशन की तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह लोकेशन पंजाब के ब्यास के ब्रह्मोस मिसाइल साइट की है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमले में तबाह हो गया है।

इस गूगल मैप लोकेशन को शेयर करते हुए टैक्टिकल ट्रिब्यून नामक यूजर ने लिखा, ‘नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि ब्यास में पाकिस्तानी रॉकेट से क्षतिग्रस्त हुई ब्रह्मोस मिसाइल फैसिलिटी की अब मरम्मत की जा रही है।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने शेयर किए गए गूगल मैप लोकेशन की जांच में पाया कि यह ब्रह्मोस मिसाइल साइट का लोकेशन नहीं है, बल्कि एक धार्मिक स्थल है। हमारी टीम ने गूगल पर पर उसी लोकेशन को देखा। हमने पाया कि जिस जगह को ब्रह्मोस मिसाइल साइट बताया गया है कि वह धार्मिक स्थल ब्यास डेरा का शेड नंबर-13 है।

यहां दिए गए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है कि लोकेशन पर दिख रही साइट के आस-पास धार्मिक स्थल हैं। दाईं तरफ गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब है, वहीं बाईं तरफ डेरा रोड और उसके बाद डेरा ब्यास है। सामने की तरफ डेरा बाबा जयमाल सिंह है। गूगल मैप के मुताबिक यह पूरा इलाका ही धार्मिक स्थलों का है। इसके अलावा यहां किसी भी प्रकार की कोई भी मिलिट्री साइट नहीं है। इस लोकेशन को नीचे दिए गए मैप पर देखा जा सकता है।

वहीं, हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी ब्रह्मोस मिसाइल साइट के क्षतिग्रस्त होने का कोई भी आधिकारिक बयान या रिकॉर्ड नहीं है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह दावा फेक है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर ब्रह्मोस मिसाइल साइट के क्षतिग्रस्त होने का दावा फेक है। गूगल मैप लोकेशन पर जिस जगह को ब्रह्मोस मिसाइल साइट बताया जा रहा है, वह एक धार्मिक स्थल है।