सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स का दावा है कि ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। वायरल वीडियो में ललन सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘उम्मीदवार नीतीश कुमार जी नहीं हैं, नहीं हैं, नहीं हैं।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए Zishan Ali Laddu नामक यूजर ने लिखा, ‘नीतीश कुमार अभी उम्मीदवार नहीं हैं! MLA चुनेंगे अपना नया CM! – भाजपाई रंग में रंगे हुए लल्लन सिंह ने बजा दिया JDU का गेम!’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को गौर से सुनने पर पाया कि ललन सिंह के बयान से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार को किस पद का उम्मीदवार नहीं बताया है। इसके बाद हमारी टीम ने देखा कि वीडियो पर InKhabar का लोगो लगा है। आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वीडियो को InKhabar के यूट्यूब चैनल पर देखा। हमें ललन सिंह का पूरा बयान मिला। उनका यह बयान 2 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया है।
ललन सिंह का पूरा बयान इस प्रकार है, ‘प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नीतीश कुमार जी नहीं हैं, नहीं हैं, नहीं हैं।’ इसके आगे वह पत्रकारों के सवालों के जवाब में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं। दरअसल ललन सिंह का यह बयान उस वक्त का है, जब जेडीयू बिहार में महागठबंधन सरकार का हिस्सा थी।
इसके बाद हमारी टीम ने जेडीयू विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त विपक्ष को ललन सिंह के बारे में इस तरह की फेक और भ्रामक खबरें नहीं चलानी चाहिए। ललन सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा के नेता हैं। उन्होंने दावा किया कि इन फेक खबरों का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा और बिहार में विकासकार्यों को देखते हुए दोबारा जेडीयू की सरकार बनेगी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ कि सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का पुराना और क्रॉप्ड बयान शेयर किया गया है। ललन सिंह ने नहीं कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

