फैक्ट चेक: क्या भारत की धमकियों के जवाब में, चीन ने अरब सागर में अपना विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप को तैनात किया? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा हैंडल्स द्वारा एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि हाल ही में चीन ने भारत की धमकियों के जवाब में अरब सागर में अपने विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप को तैनात किया है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर पाक उर्दू ने चीनी राष्ट्रपति शी जिंपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि ब्रेकिंग: भारत की हालिया धमकियों के जवाब में, चीन ने अरब सागर में अपने विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप को तैनात किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के तटीय जलक्षेत्र के पास संचालित हो रहा है। बीजिंग द्वारा नई दिल्ली को कड़ा संदेश दिए जाने से क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है।

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। लेकिन इस सबंध में हमें विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे ये साबित होता हो कि चीनी करियर स्ट्राइक ग्रुप अभी अरब-सागर में, या पाकिस्तान के तटीय जल-क्षेत्र पर स्पष्ट रूप से तैनात है।

Source: MOD China

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने चीन के रक्षा मंत्रालय की प्रेस रिलीज की भी जांच की। लेकिन वहाँ इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके विपरीत दो साल पुरानी चीन और रूस के अरब सागर में संयुक्त नौसैनिक समुद्री डकैती-रोधी अभ्यास से जुड़ी प्रेस रिलीज मिली।

Source: X

आगे की जांच में हमने X पर पाकिस्तान नेवी का आधिकारी हैंडल को भी चेक किया। लेकिन इस सबंध में भी वहां कोई जानकारी नहीं मिली। जिससे ये पता चलता हो कि चीनी करियर स्ट्राइक ग्रुप पाकिस्तान के तटीय जल-क्षेत्र पर स्पष्ट रूप से तैनात है।

Source: X

अंत में हमने भारतीय विदेश मंत्रालय की भी प्रेस रिलीज की भी जांच की। लेकिन इस दावे के सबंध में वहाँ कोई प्रेस रिलीज, बयान और कोई जानकारी नहीं मिली।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि पाकिस्तानी यूजर का दावा गलत है। भारत द्वारा ना तो चीन को कोई धमकी या चेतावनी दी गई है और ना ही चीन द्वारा अरब सागर में कोई विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप को तैनात किया गया है।