सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का एक पोस्टकार्ड शेयर किया गया है, जिसमें अमित शाह की तस्वीर के साथ उनका बयान लिखा है, ‘अगर बिहार वालों ने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया तो हम उन्हें दिल्ली-मुम्बई में घुसने नहीं देंगे।’
फेसबुक पर बिहारी बाबू नामक यूजर ने इस पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर बिहार वालो ने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया तो हम उन्हें दिल्ली मुम्बई मे “घुसने” नही देंगे!’

इसके अलावा एक अन्य फेसबुक यूजर ने एबीपी न्यूज का पोस्टकार्ड शेयर किया है, जिस पर अमित शाह का यही बयान लिखा है। इस पोस्टकार्ड के साथ यूजर ने लिखा, ‘वाह भाई! अब तो वोट न देने पर भी धमकी मिलने लगी है. “अगर बिहार वालों ने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया, तो हम उन्हें दिल्ली-मुंबई में घुसने नहीं देंगे!” — ये कैसी राजनीति है? वोट लोकतंत्र का अधिकार है, धमकी नहीं, सम्मान मिलना चाहिए। क्या अब देश में डर दिखाकर वोट लिया जाएगा? जनता सब समझती है — वो अब धमकी नहीं, जवाब देगी…मतदान से!’

वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी पोस्टकार्ड को शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान के वायरल पोस्टकार्ड की जांच में इसे फेक पाया। हमने शाह के बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें अमित शाह के वायरल बयान के संदर्भ में कोई न्यूज नहीं मिली। वहीं हमने अमित शाह के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी देखा, लेकिन यहां भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने एबीपी न्यूज के वायरल पोस्टकार्ड के संदर्भ में एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा। हमें एबीपी न्यूज के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल पोस्टकार्ड को पूरी तरह से फेक करार दिया गया है। एबीपी न्यूज ने लिखा, ‘#FakeNewsAlert | abp न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह कार्ड पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का कोई भी बयान न तो गृहमंत्री द्वारा दिया गया और ऐसी कोई भी खबर abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाई गई है. हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आपसे अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें और सही खबरों के लिए हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें.’

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान का फेक पोस्टकार्ड शेयर किया गया है। शाह ने बिहार के लोगों को बीजेपी को वोट नहीं देने पर दिल्ली-मुंबई में घुसने नहीं देने की धमकी नहीं दी है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।

