PMO

फैक्ट चेकः नेपाल सरकार का नंबर भारतीय PMO का हॉटलाइन नंबर बताकर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। इस पोस्टर के साथ दावा किया जा रहा है कि अब आप सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं! प्रधानमंत्री कार्यालय ने नागरिकों के लिए एक हॉटलाइन नंबर (9851145045) शुरू की है ताकि सरकारी सेवाओं में रिश्वतखोरी, देरी और गलत व्यवहार की शिकायत की जा सके।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए रविंद्र कपूर नामक यूजर ने लिखा, ‘अब भारत भ्रष्टाचार की सीधे उस स्थान से रिपोर्ट कर सकता है जहां से इसकी जड़ें शुरू होती हैं।’ (हिन्दी अनुवाद)

आर्काइव लिंक

इसके अलावा इस पोस्टर को फेसबुक पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल नंबर की जांच के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिशियल एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) @PMOIndia को देखा। हमें यहां वायरल पोस्टर में दिया गया नंबर- 9851145045 नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने पीएमओ के न्यूज अपडेट्स सेक्शन को भी देखा। हमें यहां भी हॉटलाइन नंबर के संदर्भ में कोई सूचना नहीं मिली।

हमारी टीम ने गूगल पर पीएमओ द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किए जाने के संबंध में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली। आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वायरल नंबर को गूगल पर सर्च किया। हमें यह नंबर नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिला, जिसके साथ जानकारी दी गई है कि यह पेज आम लोगों से शिकायतें और सुझाव प्राप्त करने के लिए समर्पित है, जो सुशासन और प्रभावी नीति निर्माण में सहायक हो सकते हैं।

लिंक

इस नंबर को नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद के हेलो सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पेज और एक्स हैंडल @hello_sarkar द्वारा जारी किए गए पोस्टर में भी देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हॉटलाइन नंबर – 9851145045 जारी नहीं किया है। यह नंबर नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद के ऑफिशियल वेबसाइट पर जन शिकायतों के लिए दिया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।