Azam Khan and CM Yogi

फैक्ट चेकः सीएम योगी के साथ आजम खान का वर्ष 2017 का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check Featured Misleading

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीनों बाद जेल से रिहा हुए। इन दिनों आजम खान के अलग-अलग इंटरव्यू के क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बीच एक वीडियो में आजम खान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आजम खान जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को छोड़कर सीएम योगी की शरण में आने को तैयार हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक पर रवींद्र भारतीय नामक एक यूजर ने लिखा, ‘आजम खान सपा छोड़कर बाबा जी की शरण में आने को तैयार।’

लिंक

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अनिल भारद्वाज नामक यूजर ने लिखा, ‘हिंदुओं देख रहे हो न इसे कहते हैं योगी जी का खौफ… जेल से रिहा होने के बाद आजम खान अखिलेश को छोड़कर योगी जी के आगे पीछे दुम हिला रहा है, बाबा जी के चरणों में नतमस्तक होने के इशारे दे रहा’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि आजम खान और सीएम योगी की मुलाकात का यह वीडियो हाल- फिलहाल का नहीं है, यह वर्ष 2017 का वीडियो है, जब विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान एक दूसरे का हाथ पकड़कर विधानसभा पहुंचे थे। इस वीडियो को नवभारत टाइम्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 14 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया है।

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूट्यूब चैनल्स ने भी वर्ष 2017 में अपलोड किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया सीएम योगी और आजम खान का शेयर किया गया वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2017 का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।