Amit Shah

फैक्ट चेकः जम्मू का वीडियो पंजाब में अमित शाह से किसानों के नहीं मिलने का बताकर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया है कि अमित शाह बाढ़ प्रभावित पंजाब पहुंचे, जहां किसानों ने उनसे मिलने से मना कर दिया। इस वीडियो को शेयर कर सूर्या समाजवादी नामक यूजर ने लिखा, ‘पंजाब में अमित शाह की भारी बेज्जती हो गई गृहमंत्री पंजाब गए है, कोई बाढ़ पीड़ित इनके पास आया ही नहीं तो ख़ुद इन्हें कहना पड़ा जाकर 4,5 लोगों को लेकर आओ पंजाब के किसान अपनी बेज्जती कभी नहीं भूलेंगे’

लिंक

इसके अलावा अमित शाह के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी पंजाब का बताकर ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें न्यूज एजेंसी पीटीआई के यूट्यूब चैनल पर 1 सितंबर 2025 को अपलोड मिला। जिसके साथ जानकारी दी गई है कि यह वीडियो अमित शाह के जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे का है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ, उन्होंने बिक्रम चौक के पास तवी पुल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

इसके अलावा अमित शाह के दौरे की कवरेज दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्स और अमर उजाला कई मीडिया संस्थान द्वारा की गई है। इसके अलावा हमें अमित शाह के पंजाब के दौरे के संदर्भ में किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा गलत है कि पंजाब के किसानों ने अमित शाह से मिलने से इनकार कर दिया। दरअसल वायरल वीडियो अमित शाह के जम्मू बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे का है।