Nand Kishore Gurjar

फैक्ट चेकः साहिबाबाद मंडी में विवाद का वीडियो BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर से जोड़कर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर विवाद और मारपीट का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स का दावा है कि यह गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी का वीडियो है, जहां बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर हमला किया गया है। हालांकि यह दावा गलत है। यह वीडियो नंदकिशोर गुर्जर का नहीं है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्या कुमारी नामक यूजर ने लिखा, ‘वोट चोरी के रुझान आने शुरू. BJP के लोनी विधायक नंदकिशोर को साहिबाबाद सब्ज़ी मंडी में दौड़ दौड़ कर पीटा गया’

लिंक

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है कि जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए गाजियाबाद पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल को देखा। हमें सब्जी मंडी में हुई फायरिंग की घटना के संबंध में ट्रांस हिंडन जोन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटील का एक बयान मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में एक बैठक के दौरान विवाद और फायरिंग की घटना हुई।

वहीं एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी हरीश चौधरी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना में चूंकि बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर हमले की बात कही जा रही है, इसलिए हमारी टीम ने नंद किशोर गुर्जर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वह गाजियाबाद में नहीं हैं बल्कि विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए लखनऊ में हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर साहिबाबाद मंडी में हमला किए जाने का दावा भ्रामक है। यह वीडियो सब्जी मंडी में दो गुटों के बीच विवाद का है। वहीं विधायक नंद किशोर ने हमें बताया कि वह विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए लखनऊ में हैं।