अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल खरीदने को लेकर लगातार भारत को लगातार टेरीफ़ की धमकी दे रहे है। इसी बीच दावा किया गया कि भारत ने डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के आगे झुककर रूस के साथ तेल खरीदना बंद कर दिया है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर प्रोफेसर डॉ अरुण मिश्रा ने डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला एक इंफोग्राफिक शेयर किया। जिस पर लिखा है कि ट्रंप की धमकी के बाद भारत ने रूस से तेल खरीदना किया बंद। – न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर
फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दंडात्मक धमकियों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा, यह जानकारी भारत सरकार के दो सूत्रों ने शनिवार को रॉयटर्स को दी।

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी शनिवार को दो अनाम वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि भारत सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

Source: MEA
इसके अलावा हमें इस सबंध में विदेश मंत्रालय का खंडन भी मिला। शुक्रवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में इस सबंध में पुछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता श्री रणधीर जायसवाल ने कहा कि “किसी भी देश के साथ हमारे संबंध या विभिन्न देशों के साथ हमारे सभी संबंध, वे अपने गुणों के आधार पर हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। जहाँ तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारी साझेदारी एक स्थिर और समय-परीक्षित है।“
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि ट्रंप की धमकी के बाद भारत का रूस के साथ तेल की खरीद को बंद कर देने का दावा फेक है।

