उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अनुराग यादव की हत्या को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर किया गया है। ‘सनातनी हिन्दू राकेश’ नामक यूजर ने दावा किया है कि जौनपुर में कबीरूद्दीन से जमीन विवाद में अनुराग की सिर कलम कर हत्या कर दी गई।
‘सनातनी हिन्दू राकेश’ ने एक वीडियो शेयर कर लिखा, “उत्तर प्रदेश: जौनपुर में कबीरुद्दीन से जमीन विवाद में अनुराग यादव की सिर कलम कर हत्या। #JihadiKaum #JihadiCrimes #IslamIsTheProblem #IslamicTerror #IslamicTraitor #MuslimCriminal #MuslimGoons #JihadiAttack #CulturalHeritage #StopTempleAttacks #TempleVandalism #HindusUnderAttack #HindusLivesMatter #ReligiousViolence #Blasphemy #LoveJihaad #MuslimRapist #RapeJihaad #LandJihaad #FoodJihaad #StonePelting #DeathThreats #Moblynching”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें जौनपुर में अनुराग यादव की हत्या के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वजह 40 साल पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा था। मृतक अनुराग यादव अपने माता-पिता की एकलौती संतान था।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार इस हत्याकांड में पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें लालता यादव, उसके दो पुत्र रमेश यादव और राजेश यादव, भाई लाल मोहन यादव, उसका पुत्र सूरज यादव और एक अन्य भतीजा शशांक यादव शामिल है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। अनुराग की हत्या जमीनी विवाद में की गई थी और हत्या का आरोप लालता यादव, रमेश यादव और राजेश यादव सहित 6 लोगों पर है। इसलिए यूजर का दावा गलत है।