सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई की जा रही है। यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि चालान काटे जाने पर मुस्लिमों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की है।
वीडियो शेयर करते हुए दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर ने लिखा, “विषय कानून को चुनौती का..? पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानो ने उनकी पिटाई की। जो कानून को चुनौती है । यह विडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा। कौन देश चलायेगा । और सबका भविष्य क्या होगा । कडवा सच यह है कि देश को बाहर से ज्यादा अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है।”
इस वीडियो को VINI नामक यूजर ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो ‘Yamuna Vihar youth n Everyone‘ फेसबुक पेज पर 14 जुलाई 2015 को पोस्ट मिला। इसके विवरण में इस घटना को यमुना विहार का बताया गया है।
वहीं आगे की जांच करने पर हमें ‘NDTV India’ के यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई 2015 की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है कि दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो युवकों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो जुलाई 2015 में दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।