Manoj Sir Jobs नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के थंबनैल में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार बेरोज़गारी भत्ता योजना 2024-25 के तहत 10वीं पास बेरोज़गार युवाओं को हर महीने 3500 रुपये का बेरोज़गारी भत्ता दे रही है।
3500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता थंबनैल वाले इस वीडियो में दावा किया गया है कि यह योजना सभी राज्यों के बेरोज़गार युवाओं के लिए है।
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये, हमें ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा 10वीं पास बेरोज़गार युवाओं के लिए 3500 रुपये बेरज़गारी भत्ता दिये जाने की बात की गई हो।
इसके अलावा हमें प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें इस वायरल दावे का खंडन किया गया है। पीआईबी पोस्ट में कहा गया है, “‘ManojSirJobs’ नामक YouTube चैनल अपने एक वीडियो थंबनेल के माध्यम से दावा कर रहा है कि ‘बेरोजगारी भत्ता योजना 2024-25’ के तहत सरकार 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹3,500 का भत्ता दे रही है #PIBFactCheck यह दावा #फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि 10वीं पास युवाओं को 3500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिये जाने का वायरल दावा फेक है। केन्द्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।