Home / Featured / फैक्ट चेकः शाहरुख के जन्मदिन की तस्वीर गलत और भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेकः शाहरुख के जन्मदिन की तस्वीर गलत और भ्रामक दावे के साथ वायरल

बीते दो नवंबर को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख ख़ान का जन्मदिन गुजरा है। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की गई। तस्वीर में शाहरुख़ खान अपने फैंस का अभिवादन कर रहे हैं। इस पोस्ट के साथ दावा किया गया कि यह हालिया तस्वीर आर्यन खान को जमानत मिलने की ख़ुशी में शाहरुख़ खान के घर के बाहर इकट्ठा हुए उनके फैंस की है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

ट्विटर यूजर “अमन त्रिपाठी” ने 31 अक्टूबर को इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ”जितनी भीड़ एक नशेड़ी की जमानत पर है इतनी भीड़ अगर नीरज चोपड़ा जैसे रियल हीरो के घर के सामने जमा हुई होती तो इस देश में खेल प्रतिभाओं का अकाल नहीं होता……”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

फैक्ट चेक

Source: Youtube

हमने इस दावे की हक़ीक़त जानने के लिये पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले यांडेक्स टूल में सर्च किया। यहाँ हमें वायरल फोटो कई वेबसाइट पर लगी मिली। हमें इससे जुड़ी वीडियो Bollywood News Villa नाम के यूट्यूब चैनल पर तीन नवम्बर 2014 को अपलोड मिली। वीडियो को अपलोड कर लिखा गया था, ”Shahrukh Khan’s 49th birthday EXCLUSIVE VIDEO from his house Mannat’‘,पूरी वीडियो यहाँ देखें।

Source: Masala.com

हमें यह तस्वीर masala.com की तीन नवम्बर 2014 की एक खबर में भी इसी डिस्क्रिप्शन के साथ मिली कि यह तस्वीर शाहरुख़ खान के 49वें बर्थडे की है। इस तस्वीर में शाहरुख़ खान के कपड़े और पीछे का बैकग्राउंड एक जैसा है। एनडीटीवी की वेबसाइट पर तीन नवम्बर 2014 को प्रकाशित खबर में इससे जुडी तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

शाहरुख खान ने भी दो नवंबर 2014 को अपने 49वें जन्मदिन की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को यहाँ देखें।

यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह फैंस ने शाहरुख़ का बर्थडे मनाया हो। हर साल उनके जन्मदिन के मौक़े पर उनके घर “मन्नत” के बाहर फैंस की ऐसी ही भीड़ देखनी को मिलती है। हमारी यहां तक की जाँच से ये तो स्पष्ट हुआ कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है। इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड से आर्यन खान की जमानत को लेकर खबरें सर्च किए। आर्यन खान को शनिवार को जमानत मिलने पर घर पहुंचे, जिस पर शाहरुख खान के फैंस ने ‘मन्नत’ के बाहर ढोल बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया था।

पड़ताल के आखिर में हमने इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से पता चला कि यूजर को ट्विटर पर 2,198 लोग फॉलो करते हैं। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि यह दावा फर्जी है। असली तस्वीर बहुत पुरानी है। यह तस्वीर शाहरुख़ के 49वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर जमा हुई फैंस की भीड़ की है।

Tagged: