
इस वीडियो को शेयर करते हुए Baba Banaras™ नामक यूजर ने लिखा, “छपरी अब्दुल एक हिंदू महिला को अपना शरीर दिखाने के लिए अपनी शर्ट उतारता है और बहादुर हिंदू महिला उसके साथ अच्छा व्यवहार करती है। अधर्मियों का विरोध करो। यही सही रास्ता है। सलाम” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इस वीडियो को Tamanna Kohli नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए अन्य वीडियो में महिला और दोनों युवकों को देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।