सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत पर एक शख्स हमला कर देता है, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग उस शख्स को पकड़ लेते हैं। यूजर्स इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Er. Rakesh Kumar Singh नामक यूजर ने लिखा, “लिल्लाह ! . अब “राकेश डकैत” का मंच पर सार्वजनिक “सम्मान” किसने कर दिया भाई ? . भाई ने तो मौज करवा दी !”
राकेश टिकैत के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे इस कीवर्ड ‘राकेश डकैत का मंच पर सार्वजनिक सम्मान किसने कर दिया’ पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर 30 मई 2022 को पोस्ट मिला। जिसके साथ बताया गया है कि बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध करते हुए उन पर स्याही फेंकी गई।
वहीं इस घटना के बारे में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 30 मई 2022 को प्रकाशित आज तक और न्यूज 18 हिन्दी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें बताया गया है कि बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पहले एक शख्स ने टिकैत पर माइक से हमला किया, फिर दूसरे शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी। इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर जमकर कुर्सियां भी चलीं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है राकेश टिकैत पर हमले का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह टिकैत पर बेंगलुरु में 30 मई 2022 को हुए हमले का वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।