सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुस्लिमों द्वारा पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे बांग्लादेश में हाल में मुस्लिमों द्वारा कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के लिए किया जा रहा विरोध प्रदर्शन बता रहे हैं।
जीतेंद्र प्रताप सिंह नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश के इन जोकरों को देखिए। ये भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं। और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने रैली निकालकर मांग की कि भारत कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को फिर से लागू करे। कौन दोगला है जो कह रहा है कि बांग्लादेश का छात्र आंदोलन कोटा सिस्टम के खिलाफ था? या शेख हसीना को हटाने के लिए था? ये जोकर धीरे-धीरे अपने असली रूप में वापस आ रहे हैं”( हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां, यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो pond5.com पर मिला, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, “ढाका में (6 अगस्त, 2019) को इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश पार्टी से जुड़े प्रदर्शनकारी कश्मीर के लिए विशेष दर्जा हटाने के भारत के फैसले के खिलाफ मार्च कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी बैनर लेकर चल रहे हैं जिस पर लिखा है “गिव बैक द कश्मीरीज फेयर राइट। स्टॉप रिप्रेसन ऑन मुस्लिम्स इन कश्मीर।” इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश पार्टी के एक नेता मौलाना जकारिया कहते हैं: “कश्मीर पर मोदी सरकार की साजिश और फैसले ने वैश्विक मुस्लिम समुदाय को चोट पहुंचाई है।”
इसके अलावा alamy.com पर भी इस प्रोटेस्ट की एक फोटो मिली, जिसके बारे में लिखा है, ‘ढाका, बांग्लादेश में इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश ने भारत द्वारा कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया’
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भ्रामक दावा किया गया है, क्योंकि यह विरोध प्रदर्शन हाल फिलहाल का नहीं है, यह 2019 में हुए प्रदर्शन का है।