सोशल मीडिया पर कश्मीर में पत्थरबाजी खत्म होने के दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ और मुड़ती हुई सड़क पर बने एक मकान के पास एक कुछ लोग खड़े हैं। तभी इन्हीं में से एक व्यक्ति कुछ फेंकता है, इसके थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति को गोली मार दी जाती है।
वीडियो शयेर करने वाले यूज़र्स लिख रहे हैं कि-‘कश्मीर में पत्थरबाजी क्यों खत्म हुआ इस वीडियो को देख लो समझ जाओगे।’
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पहले उसे कुछ की-फ़्रेम कन्वर्ट में किया। फिर Google की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब चैनल ‘Al Rojo Vivo’ पर यही वीडियो मिला, जिसे स्पेनिश भाषा में कैप्शन,‘बोलीविया में प्रदर्शन के दौरान विस्फोटकों से कोका उत्पादक घायल’ के तहत 10 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था।
इसके बाद हमारी टीम ने संबंधित की-वर्ड सर्च किया। हमें इस बाबत कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
दो साल पहले टीआरटी वर्ल्ड द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया है कि- कोका की खेती करने वाले किसानों ने नए गैरकानूनी बाज़ारों को बंद करने की मांग को लेकर राजधानी ला पाज़ में विरोध प्रदर्शन किया था।
वहीं, हमें यूट्यूब चैनल,‘F10 HD-BOLIVIA’ पर एक और वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि- डायनामाइट विस्फोट के कारण कोकेलेरो ने अपना बायां हाथ खो दिया।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत के कश्मीर का नहीं, बल्कि बोलीविया की राजधान ला पाज़ में हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।