सोशल मीडिया पर एक अखबार कटिंग जमकर वायरल है। इस न्यूज कटिंग में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान की हेडलाइंस “देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, एनडीए को जिताने की अपील” प्रकाशित किया गया है। इस न्यूज कटिंग को शेयर करने वाले यूजर्स लिख रहे हैं कि अब चुनावों में आतंकवाद का एंगल भी आ गया है। वहीं कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर नड्डा को कैसे पता चला कि 300 आतंकी घुसने वाले हैं?
अखबार कटिंग के साथ I-N-D-I-A नामक यूजर ने लिखा- “चुनाव में आतंकवादी आ गया….. लेकिन नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?”
वहीं Master Harish Chand नामक एक अन्य यूजर ने लिखा- “नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? नड्डा कौन सी सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? क्या नड्डा जानते हैं कि विकास, रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है? क्या नड्डा देश की जनता को डराना चाहते हैं?”
वहीं कई अन्य ने यूजर्स भी न्यूज कटिंग को शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल न्यूज कटिंग के संदर्भ में गूगल पर हेडलाइंस के टेक्स्ट “देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, एनडीए को जिताने की अपील” सर्च किया। हमें इस हेडलाइंस से ‘दैनिक भास्कर’ की 21 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। दरअसल नड्डा का यह बयान बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान का है, जब वह बक्सर में रैली करने पहुंचे थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नड्डा के मंच पर बीजेपी के अलावा वीआईपी के उम्मीदवार भी मंच पर रहे। यहां आपको बता दें कि मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी 2020 में एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों में वह INDIA गठबंधन में है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि जेपी नड्डा का बयान हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान बक्सर में आयोजित रैली का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।