सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जब महुआ मोइत्रा से एक रिपोर्टर ने उनके ऊर्जा के स्त्रोत के बारे में सवाल पूछा, तो महुआ ने जवाब में सेक्स कहा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “रिपोर्टरः आपकी ऊर्जा का सोर्स क्या है? महुआ मोइत्राः सेक्स, एक कारण से टीएमसीयन” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC के फैक्ट चेक में सामने आया कि महुआ मोइत्रा को लेकर यूजर्स का दावा फेक है। जिस पत्रकार तमल साहा ने महुआ से सवाल पूछा था, उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि महुआ मोइत्रा ने ऊर्जा के स्त्रोत वाले सवाल के जवाब में एग्स यानी अंडा कहा था।
तमल ने अपने एक्स हैंडल पर अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है-
“मैं स्पष्ट कर दूं, क्योंकि यह मेरा साक्षात्कार है।
मैंने @MahuaMoitra से पूछा: सुबह आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है?
महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया: एग्स…(अंडा, डिम)
यह हास्यास्पद है कि कैसे भक्त मंडली ने इसे सेक्स जैसा बनाने के लिए विकृत कर दिया है। जानबूझकर ऑडियो से छेड़छाड़ की जा रही है.
पूरे वीडियो का लिंक यहां साझा किया गया है-”
वहीं पत्रकार तमल साहा ने जिस यूट्यूब का लिंक को शेयर किया है, उस वीडियो में 2 मिनट 36 सेकेंड पर तमल साहा और महुआ मोइत्रा के बीच हुए सवाल-जावब को देखा जा सकता है। तमल के सवाल पर अपने जवाब में महुआ मोइत्रा ने एग्स (अंडा) कहा है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है, क्योंकि महुआ मोइत्रा ने पत्रकार तमल साहा के सवाल के जवाब में एग्स कहा है।