सोशल मीडिया पर घरेलू हिंसा का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला रहम की भीख मांग रही है मगर एक व्यक्ति बड़ी बेदर्दी से उसे लाठी से पीटे जा रहा है।
वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि- यह महिला दादर नया गांव (महाराष्ट्र) की जैन परिवार की लड़की है, जो अपने पिता सहित अन्य लोगों को नफ़रती और हिन्दू-मुस्लिम करने वाला बताते हुए उन्हें छोड़, मुस्लिम व्यक्ति के साथ आ गई थी।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
4 जून 2023 को पंजाब केसरी द्वारा पब्लिश न्यूज़ के अनुसार- वायरल वीडियो, इटावा ज़िले के बकेवर क्षेत्र के गांव नहरिया का है। शिवम नामक व्यक्ति ने शक की बुनियाद पर अपनी पत्नी को डंडे से बुरी तरह पीटा था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की थी।
गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर शिवम ने घटना को अंजाम दिया था।
punjabkesari, bhaskar & amarujala
दैनिक भास्कर सहित अन्य मीडिया हाउसेज़ ने उत्तर प्रदेश की इस घटना को कवरेज दी है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के दादर नया गांव का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा का है। शिवम द्वारा अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटने का यह वीडियो जून 2023 में वायरल हुआ था। इसमें कोई कम्यूनल एंगल नहीं है। इसलिए पुनीत पांडे (@_022BJP) सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।