बॉलीवुड के स्टार एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में पुलिस कस्टडी में हैं। आर्यन खान को लेकर जहां पूरा बॉलीवुड उनका समर्थन कर रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग शाहरूख के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। 11 अक्टूबर 2021 को ट्विटर पर #शाहरुखखानगद्दार_है नाम का हैशटैग ट्रेंड करने लगा और इस हैशटैग के साथ 34 हजार से अधिक ट्वीट किए गए। इस हैशटैग के अंदर यूजर्स ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया के यूजर्स ने शाहरूख खान को उनके धर्म और भारत के प्रति उनकी निष्ठा को लेकर सवाल उठाते हुए कई पोस्ट किए। इसमें बड़े पैमाने पर नफरत के अलावा, हैशटैग ने खान के खिलाफ कई निंदनीय दावे किए हैं और यहां हम उन सभी तथ्यों की जांच करेंगे।
दावा नंबर- एक
पहला दावा किया गया कि आर्यन भी अपने पिता की तरह एक चेन स्मोकर हैं और इसलिए एक देशभक्त नागरिक होने पर आर्यन का भरोसा नहीं करना चाहिए। इस तस्वीर को कई हैंडल से इसी दावे के साथ पोस्ट किया गया है, जिसमें आर्यन खान की धूम्रपान की तस्वीरें और शाहरुख खान की धूम्रपान की तस्वीर शामिल है।
फैक्ट चेकः
यहां ध्यान देने वाली पहली बात यह है कि भारत में 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए सिगरेट पीना गैरकानूनी नहीं है और हमारी जानकारी के अनुसार सिगरेट पीना किसी की राष्ट्रवादी भावनाओं को निर्धारित नहीं करता है। बहरहाल, हमने आर्यन खान की दो कथित तस्वीरों को अलग-अलग देखा। पहली छवि में, एक आवर्धक का उपयोग करते हुए, हमने पाया कि पहली छवि को फोटोशॉप करके सिगरेट पकड़े हुए व्यक्ति को दिखाया गया है क्योंकि सिगरेट मुंह से संरेखित नहीं होती है।
दूसरी बात, कैमरे से दूर खड़े एक आदमी को सिगरेट पकड़े हुए दिखाने वाली दूसरी तस्वीर भी यूजर्स के अनुसार आर्यन खान की मानी जा रही है। हालाँकि, इस छवि के स्रोत को आर्यन खान से जोड़ने के लिए इंटरनेट को खंगालने पर हमें नहीं मिली। इसलिए यह दावा फर्जी और घृणित है।
दावा नंबर- दो
कई यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया कि एक हवाई अड्डे पर शाहरुख के कपड़े उतारे हुए खड़े हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में आर्यन खान को एक बार फिर सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि शाहरूख खान की किसी एयरपोर्ट पर तलाशी ली जा रही है। वहीं उनके बेटे सिगरेट पी रहे एक बिगड़ैल बेटे हैं।
फैक्ट चेकः
हमने सबसे पहले एक एयरपोर्ट पर शाहरुख खान की स्ट्रिप सर्च करते हुए तस्वीर देखी। गूगल पर तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर, हमें बूम लाइव द्वारा इसी तरह की तस्वीर पर एक फैक्ट चेक मिला, लेकिन इस बार दावा किया गया कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शहरयार खान अफरीदी की हवाई अड्डे पर तलाशी ली जा रही थी। बूम ने पाया कि यह तस्वीर 2012 की है, जब अमेरिका के पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के कपड़े उतार दिए गए थे। अफरीदी की तस्वीर को मॉर्फ किया गया और उस व्यक्ति के शरीर पर लगा दिया गया। इसी व्यक्ति की तस्वीर पर शाहरूख का चेहरा एडिट करके लगा दिया गया था। फोटो एडिटेड है इसलिए शाहरूख खान को नंगा करके तलाशी लेने वाला दावा झूठा है।
वहीं दूसरी तरफ आर्यन खान के सिगरेट पीने वाला फोटो भी फेक है क्योंकि इस फोटो को एडिट किया गया है क्योंकि इस फोटो की स्पष्टता और इसके रिजोल्यूशन में समस्या है।
दावा नंबर- तीन
एक ग्राफिक फोटो में दिख रहा है कि शाहरुख खान ने पाकिस्तान में एक टैंक विस्फोट के पीड़ितों की मदद के लिए 45 करोड़ रुपए का दान दिया है। इस ग्राफिकल फोटो को पोस्ट करने यूजर्स ने दूसरे यूजर्स से इस छवि को हर जगह और ‘सच्चे राष्ट्रवादियों’ को प्रसारित करने का आग्रह किया।
फैक्ट चेकः
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि ग्राफिक में किए गए दावों की पहले ही हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा तथ्यों की जांच की जा चुकी है, जिन्होंने खान के प्रतिनिधियों से बात की थी, जिन्होंने दावे का जोरदार खंडन किया था। इसके अतिरिक्त, लेख में खान द्वारा किए गए दान की एक विस्तृत सूची प्रदान की गई है और उनमें से किसी में भी पाकिस्तान को दिया गया दान शामिल नहीं है। जिससे यह साबित होता है कि शाहरूख खान द्वारा पाकिस्तान में विस्फोट पीड़ितों को दान का किया गया दावा झूठा है।
शाहरूख खान और उनके परिवार के प्रति नफरत के साथ यह हैशटैग बॉलीवुड के खिलाफ नफरत का एक ताजा उदाहरण है। हालांकि इससे पहले रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण और अन्य लोगों के खिलाफ भी इस तरह प्रोपेगैंडा किया जाता रहा है।