एक टॉवर पर भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीरों का लेजरशो दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को कश्मीर के लाल चौक का बताकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिस लाल चौक पर तिरंगा भी नहीं फहरता था, आज वहां श्री राम विराज रहे हैं। ये नए भारत की तस्वीर है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए वीनूभाई पटेल नामक यूजर ने लिखा- “लाल चौक जहा तिरंगा भी नही फहराता था आज वहा श्री राम विराज रहे है ये है मोदी का जलवा। ये हैं हमारे नये भारत की तस्वीर।”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी कश्मीर के लाल चौक का बताकर शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने फैक्ट चेक करने पर पाया कि वायरल वीडियो कश्मीर के लाल चौक का नहीं, बल्कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के क्लॉक टॉवर का है, जहां लेजरशो के जरिए टॉवर पर श्रीराम की छवि प्रदर्शित की गई थी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि देहरादून के क्लॉक टॉवर पर श्रीराम की तस्वीर दिख रही है।
Source- Pushkar Singh Dhami
वहीं यूट्यूब चैनल पर कई अन्य लोगों ने भी वीडियो को देहरादून का बताकर अपलोड किया है।
वहीं हमें हिन्दुस्तान टाइम्स और द इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से पहले देहरादून के क्लॉक टॉवर पर लेजर लाइट के माध्यम से भगवान राम की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।
Source- Hindustan Times and The Economic Times
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर के लाल चौक का नही, बल्कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित क्लॉक टॉवर पर किए गए लेजरशो का है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।