सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया गया है कि ईरान ने तेल से भरी अमेरिकी जहाज पर कब्जा किया है। ईरान ने वीडियो जारी करते हुए यह दावा किया है कि इजरायल और अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश विश्व युद्ध करवाना चाहते हैं।
इस वीडियो को मोहम्मद तनवीर नामक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- “ईरान ने तेल से भरी अमेरिकी जहाज पर कब्जा कर लिया है। ईरान ने कब्जे का वीडियो जारी कर दावा किया है, इजरायल अमेरिका इंग्लैंड जर्मनी फ्रांस इटली कनाड़ा तीसरा विश्व युद्ध करवा कर ही माने गा। अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो पश्चिमी देश व इजरायल तबाह होगा।”
Source- X
वहीं इस वीडियो कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर और उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। हमारी टीम ने पाया कि वीडियो नवंबर 2021 का है। पर्शियन भाषा के मीडिया संस्थान ‘तसनीम न्यूज’ पर जानकारी दी गई जानकारी के अनुसार ईरानी सशस्त्र बलों द्वारा जारी किए गए फुटेज में ईरान और अमेरिकी युद्धपोत के बीच अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गतिरोध दिखाया गया है।
Source- tasnimnews.com
वहीं ‘मिर न्यूज’ की वेबसाइट पर भी नवंबर 2021 में इस वीडियो से जुड़ी खबर में बताया गया है कि ओमान सागर में ईरानी और अमेरिकी जहाजों के बीच टकराव देखने को मिला है। 6 घंटे की कोशिश के बाद ईरानी सैनिकों ने टैंकरों पर अपना नियंत्रण ले लिया।
Source- mirnews
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं, बल्कि नवंबर 2021 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।