सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर “क्वीन ऑफ बुंदेलखंड” (@Queen_Bundela) नाम की एक यूजर है। इस यूजर के करीब 39,800 फॉलोवर्स हैं। इस ट्विटर आईडी से अब तक 10.5K ट्वीट किया गया है। इस अकाउंट से ज्यादातर फेक और भ्रामक सूचनाएं शेयर की जाती हैं। यहां हम इस अकाउंट से किए गए 3 फेक/भ्रामक न्यूज का फैक्ट चेक प्रदान कर रहे हैं।
फेक/भ्रामक न्यूज-1
“क्वीन ऑफ बुंदेलखंड” ने एक ग्राफिकल पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में टेक्स्ट लिखा है- “स्वामी श्रद्धानंद की हत्या करने वाले अब्दुल रशीद पर महात्मा गांधी की राय। 23 दिसंबर 1926 को दिल्ली में हुई हत्या। ‘मुस्लिम हिन्दुओं का इस्लाम का धर्मपरिवर्तन करते हैं इसका मतलब ये नहीं की स्वामी श्रद्धानंद उन मुसलमानों की हिन्दू धर्म में घरवापसी करवाए। इस्लाम की रक्षा के लिए अब्दुल रशीद को स्वामी की हत्या करना पड़ी। अब्दुल ने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं अब्दुल को भाई मानता हूं। मैं अब्दुल भाई की तरफ से वकालत करूंगा। स्वामी की हत्या पर शोक मनाना गलत है।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल इंफोग्राफिक का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की फैक्ट चेक लाइब्रेरी में कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमें जानकारी प्राप्त हुई कि “क्वीन ऑफ बुंदेलखंड” ने इससे पहले इस इंफोग्राफिक को जनवरी 2023 में पोस्ट किया था। उस वक्त भी हमारी टीम ने इसका फैक्ट चेक किया था।
DFRAC की वेबसाइट पर 9 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए फैक्ट चेक में बताया गया है कि गुवाहाटी में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने के लिए जब महात्मा गांधी जा रहे थे, तभी उन्हें टेलीग्राम के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद की हत्या के बारे में बताया गया था। इस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धांजलि अर्पित किया था और स्वामी श्रद्धानंद को शहीद तथा सच्चा हीरो करार दिया था।
फेक/भ्रामक न्यूज-2
@Queen_Bundela ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- “आंध्रप्रदेश मे शिवमंदिर तोड़ा गया था रोड चौड़ी करने के लिए मजार को हाथ तक नही लगाया। सेक्युलर शासन मे सब बराबर होते है क्या?”
फैक्ट चेकः
इस वीडियो के संदर्भ में DFRAC की लाइब्रेरी में सर्च किया गया। हमें लाइब्ररी में 26 अक्टूबर 2022 किया गया फैक्ट चेक मिला। इस फैक्ट चेक के मुताबिक यह वीडियो विजयवाड़ा में श्री विजयेश्वर मंदिर में किए गए विकासकार्यों का है। मंदिर के क्षेत्र को बढ़ाने और उसका जीर्णोद्धार करने के लिए मंदिर को दूसरे हिस्सों को गिराया गया था।
फेक/भ्रामक न्यूज-3
क्वीन ऑफ बुंदेलखंड ने कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह का फोटो शेयर किया है, जिस पर उनका एक बयान लिखा है- “एक कांग्रेसी की धमकी। कांग्रेसी चमचा अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, कि बस एक बार कांग्रेस जीत जाये तो फिर अच्छे-अच्छे नमाज पढ़ने को मजबूर हो जाएंगे।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने अखिलेश प्रताप सिंह के बयान के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया में ऐसा कोई बयान नहीं मिला। वहीं बयान के संदर्भ में यूट्यूब पर भी सर्च किया गया, लेकिन वहां भी अखिलेश प्रताप सिंह का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि “क्वीन ऑफ बुंदेलखंड” द्वारा किया गया तीनों दावा गलत है। हमारी जांच में यह भी सामने आया कि “क्वीन ऑफ बुंदेलखंड” नाम की इस ट्विटर आईडी से लगातार फेक और भ्रामक सूचनाएं प्रकाशित की जाती रही हैं।