Home / Featured / मुस्लिम कलेक्टर का हिजाब पहनकर राष्ट्रीय समारोह में शिरकत करने का वीडियो वायरल! पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

मुस्लिम कलेक्टर का हिजाब पहनकर राष्ट्रीय समारोह में शिरकत करने का वीडियो वायरल! पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुर्क़ा पोश महिला 77वें स्तंत्रता दिवस के समारोह में हिस्सा ले रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो शेयर करके दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम महिला कलेक्टर है। वे सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या इसकी इजाज़त है?

हम लोग We The People नामक यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “वीडियो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे किसी इस्लामिक देश की नहीं, हमारे प्यारे देश की है – क्या इसकी अनुमति है? मुस्लिम कलेक्टर साहिबा हिजाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रही हैं”

Tweet Archive Link 

हम लोग We The People के इस ट्वीट को 4000 से अधिक रिट्वीट और 5000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा है। 

वहीं अन्य यूज़र्स भी वीडियो को इसी कैप्शन के तहत शेयर कर रहे हैं, जिनका इम्प्रेशन हम लोग We The People के ट्वीट के लगभग आस-पास है। 

Tweet Archive Link

https://twitter.com/yuvrajsolani/status/1695990105671160174

Tweet Archive Link

Tweet Archive Link

https://twitter.com/Shubhamhindu01/status/1695839835414745208

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल वीडियो के तहत किए जा रहे दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। 

न्यूज़ वेबसाइट munsifdaily द्वारा 26 अगस्त 2023 को पबलिश न्यूज़ के अनुसार- जम्मू-कश्मीर के ज़िला किश्तवाड़ में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साह और राष्ट्रीय गौरव से चिह्नित किया गया। हालाँकि, इस घटना ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया, जब जिला विकास परिषद की उपाध्यक्ष साइमा परवीन लोन ने बुर्का और चेहरा हिजाब पहनकर तिरंगा फहराया, जिससे भारत में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन के बीच बातचीत शुरू हो गई।

munsifdaily.com

munsifdaily ने वायरल वीडियो को न्यूज़ के अंदर संलग्न किया है। न्यूज़ से स्पष्ट है कि महिला कोई कलेक्टर नहीं, बल्कि ज़िला विकास परिषद (DDC) की उपाध्यक्ष हैं।

क्या है DDC?

जिला विकास परिषद (District Development Council-DDC) जम्मू और कश्मीर में निर्वाचित स्थानीय सरकार का एक रूप है, जिसे भारत के संविधान के तहत जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 और जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1996 द्वारा सुविधा प्रदान की गई है। इसका उद्देश्य तेजी से विकास और आर्थिक सुधार के लिए प्रत्येक जिले से, मुख्य रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जिला योजना समिति और परिषदों के लिए चौदह सदस्यों का चुनाव करना है। जम्मू-कश्मीर में 2021 में पहली बार ऐसे चुनाव संपन्न हुए थे।

secjk.nic.inceojk.nic.in & wikipedia

जिला विकास परिषद की उपाध्यक्ष साइमा परवीन लोन द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने का वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है। 

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से सप्ष्ट है कि वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले का है। हिजाब पहनकर 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने वाली महिला साइमा परवीन लोन हैं। साइमा कलेक्टर नहीं, बल्कि ज़िला विकास परिषद (DDC) की उपाध्यक्ष हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: