सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे लाल रंग का पानी सड़कों पर दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है ये तस्वीर भारत में ईद उल अज़हा की है। पशुओं की कुर्बानी के खून से सड़कों पर बहने वाला पानी लाल हो गया है।
मिस्टर सिन्हा नामक एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ये लोग भारत में ये आजादी चाहते है और जो हिंदू इसका विरोध करते हैं उन्हें नफरत फैलाने वाले कहा जाता है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान ये तस्वीर हमें ‘द फ्री प्रैस जर्नल’ की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में तस्वीर को फीचर इमेज लगाया गया।
रिपोर्ट में बताया गया कि ये तस्वीर बांग्लादेश की राजधानी ढाका की है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ईद के अवसर पर शहर में हुई बारिश से तेजकुनीपारा की सड़कों पर पानी भर गया और इसके तुरंत बाद पानी से भरी सड़कें लाल रंग की गहरी छाया में बदल गईं, जिसने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया।
इन तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करने वाले ढाका के एक फोटोग्राफर के अनुसार, इसका परिणाम यह हुआ कि ‘कुर्बानी’ परंपरा के दौरान कुर्बानी दिये गए जानवरों का खून बारिश के पानी में मिल गया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि ये भारत की न होकर बांग्लादेश की है।