Home / Featured / तीन साल पुराना, हाउडी मोदी प्रोग्राम का वीडियो अभी बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

तीन साल पुराना, हाउडी मोदी प्रोग्राम का वीडियो अभी बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

PM नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में टेक्स्ट,“अमेरिका में जो भी हुआ, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।” के साथ PM मोदी को स्टेज पर देखा जा सकता है। साथ ही पंंजाबी में एक ऑडियो भी सुनाई दे रही है कि- अमेरिका छोड़कर चले जाओ…। ऊपर स्क्रीन पर भारत-अमेरिका के झंडे एक साथ नज़र आ रहे हैं।

रुमानी भाऊंची ताई नामक ट्विटर यूज़र ने कैप्शन, “Modi in USA.” के तहत यही वीडियो शेयर किया है।

Tweet Archive Link

अन्य सोशल मीडिया यूज़र भी ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

ट्विटर पर शाहिद अख़्तर नामक यूज़र ने वीडियो को कैप्शन दिया है, “अमेरिका में जो भी हुआ, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ। #ModiInUSA”

Tweet Archive Link

फ़ैक्टचेक:

वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को ऐसा ही वीडियो तीन साल पहले 23 सितंबर 2019 को वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल नरेंद्र मोदी पर अपलोड मिला।

यह वीडियो हाउडी मोदी प्रोग्राम का है। उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप थे।

वायरल वीडियो और यूट्यूब पर 23 सितंबर 2019 को अपलोड वीडियो में देखा जा सकता है कि PM मोदी ने सदरी के साथ हलका पीला कलर का कुर्ता पहन रखा है।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं, बल्कि तीन साल पुराना 2019 में हुए अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी प्रोग्राम का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: