सोशल मीडिया पर एक दावा शेयर किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक बंदर सिर्फ कांग्रेसियों को ही काट रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि जो भी इस बंदर को ज़िंदा पकड़कर लाएगा, उसे 21000 रूपए का इनाम दिया जाएगा।
स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय, मेलकोटे पीठाधीश्वर नामक यूज़र ने ट्विटर पर बंदर की तस्वीर शेयर कर लिखा, “यह वानर कोई साधारण वानर नहीं है यह वानर छत्तीसगढ़ में केवल केवल कांग्रेसियों को ही निशाना बनाकर काट रहा है यह वानर भाजपा बालों का बहुत सम्मान करता रहा है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वानर को जिंदा पकड़कर लाने के लिए 21000 रुपए की घोषणा की है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार तुम इस वानर को अपने पास रखकर क्या करोगे क्या कोई इस वानर के साथ अप्रिय घटना करने का मन बना लिए हो क्या तुम कांग्रेसी लोग ?? @INCChhattisgarh @INCMP @OfficeOfKNath @RahulGandhi @BJP4CGState”
स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय ने इस ट्वीट में राहुल गांधी समेत कमलनाथ कार्यालय, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, मध्य प्रदेश कांग्रेस और छत्तीसगढ़ बीजेपी को मेंशन भी किया है।
👇👇👇 pic.twitter.com/9Ue97QZ832
— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) June 21, 2023
Tweet Archive Link
साथ ही उन्होंने अपने इस दावे के समर्थन में ट्वीट रिप्लाई में एक न्यूज़ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
दैनिक भास्कर ने 20 जून 2022 को शीर्षक,“बंदर पकड़ो और 21 हजार रुपए का इनाम ले जाओ:राजगढ़ में पागल बंदर को पकड़ने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष की घोषणा” के तहत न्यूज़ पब्लिश की है।
रिपोर्ट के अनुसार राजगढ़ में एक पागल बंदर को पकड़ने में प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। जब बंदर पकड़ में नहीं आया तो नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने बंदर को पकड़ने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी है। यह बंदर पिछले 15 दिनों में 15 से 20 लोगों पर हमला कर उन्हें काट कर घायल कर चुका है, लोगों में बंदर की दहशत है।
वहीं स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय ने जिस न्यूज़ का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, वह वेबसाइट lalluram.com का है। DFRAC टीम ने पाया कि इसमें बताया गया है कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बंदर को पकड़ने के लिए 21000 रूपए का ऐलान किया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है, क्योंकि पागल बंदर को पकड़ने के लिए 21000 रूपए का ऐलान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ नगर पालिका ने किया है, इसलिए स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय का दावा ग़लत है।