Home / Featured / क्या है राहुल गांधी की ट्विटर संस्थापक जैक डोर्सी से मुलाक़ात की वायरल तस्वीर की हकीकत? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

क्या है राहुल गांधी की ट्विटर संस्थापक जैक डोर्सी से मुलाक़ात की वायरल तस्वीर की हकीकत? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के कारण भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में दावा किया है कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने उन्हें ट्विटर को बंद कर देने की धमकी दी थी।

सोशल मीडिया पर जैक डोर्सी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि भारत को नीचा दिखाने के लिए यह राहुल गांधी का विदेशी प्रोपेगंडा है। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में राहुल गांधी ने अमेरिका का दौरा भी किया है। 

बीजेपी के प्रवक्ता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अजय सेहरावत ने कांग्रेस के ट्वीट को कोट रिट्वीट करते हुए एक तस्वीर और जैक डोर्सी के इंटर्व्यू का वही हिस्सा शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “देश को नीचा दिखाने के लिए विदेशी प्रोपेगंडा का सहारा विदेशी मां से जन्मी संतान ही ले सकती ही। जब जब महाशय राहुल नेहरु गांधी विदेश घूमने जाते है कोई ना कोई दुर्घटना या कोई ना कोई एजेंडा लेकर ही आते है। सब टूलकिट के हिसाब से चल रहा है, है ना @INCIndia वालों??”

Tweet Archive Link

दरअसल कांग्रेस के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ट्वीट कर लिखा गया था, “ट्विटर के फाउन्डर और पूर्व CEO जैक डोर्सी ने खुलासा किया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धमकाया- अगर किसान आंदोलन दिखाया तो ट्विटर के ऑफिस और कर्मचारियों के घर पर छापे पड़ेंगे। ट्विटर को भारत में बैन कर दिया जाएगा। जब देश के किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, तो PM मोदी उनकी आवाज दबा रहे थे। : @SupriyaShrinate जी”

बीजेपी प्रवक्ता अजय सेहरावत की तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी राहुल-डोर्सी की तस्वीर शेयर कर वही दावा किया है। 

Tweet Archive Link

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट-चेक:

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को गूगल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस संदर्भ में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 

शीर्षक, “Twitter CEO Jack Dorsey meets Rahul Gandhi, shows him his tattoo” यानी ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, दिखाया उन्हें अपना टैटू, के तहत इंडिया टूडे ने 12 नवंबर 2018 को न्यूज़ पब्लिश की है। न्यूज़ के अनुसार 2018 में डोरसी ने पहली बार भारत का दौरा किया था।

indiatoday

राहुल गांधी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस मुलाक़ात के बारे में ट्वीट भी किया था। 

इस अवसर पर डोर्सी ने PM नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इंडिया टाइम्स ने 13 नवंबर 2018 को इस बाबत न्यूज़ पब्लिश की थी। 

economictimes

वहीं न्यूज़ एजेंसी ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने भी ट्विटर पर 13 अगस्त 2021 को राहुल-डोर्सी की इस तस्वीर को कैप्शन दिया था, “Dost dost na raha”

Tweet Archive Link

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ट्वीटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के साथ तस्वीर, हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि पुरानी, 2018 की है, इसलिए बीजेपी प्रवक्ता अजय सेहरावत समेत अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: