सोशल मीडिया पर एक ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगी है और उस पर टैक्स्ट लिखा है- “ब्रेकिंग न्यूज। इमरान खान की मौत। पीटीआई जल्द कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस।”
वहीं इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या हो गई है।
Source: Twitter
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सर्च किया। हमें कई मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करने का आदेश भी दिया, जिसके बाद पुलिस इमरान खान को लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने टिप्पणी की है कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे। इसके अलावा जांच एजेंसी NAB पर टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि एजेंसी ने देश को बहुत बर्बाद किया है।
वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत मिली है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर द्वारा किया गया दावा गलत है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या नहीं हुई है।