नवरात्रि का पर्व चल रहा है। व्रत रखकर लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ऐसे में कुछ मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा कि पेशे से डॉक्टर, एक गुजराती महिला ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया और उसने भगवान शिव पर 12 लाख रुपए का सोने का मुकुट चढ़ाया है।
न्यूज़ 24 ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया,“इस्लाम धर्म छोड़कर भगवान शिव पर चढ़ाया 12 लाख रुपए का सोने का मुकुट ◆ महिला गुजरात से हैं और अमेरिका में एक चिकित्सक हैं #Viralnews | #UttarPradesh”
न्यूज़ चैनल जन-तंत्र के ट्विटर अकाउंट द्वारा ऐसा ही दावा किया गया है।
विवेक पाण्डेय नामक वेरीफ़ाइड ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है,“#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है #हर_हर_महादेव इस्लाम धर्म छोड़कर भगवान शिव पर चढ़ाया 12 लाख रुपए का सोने का मुकुट. महिला गुजरात से हैं और अमेरिका में एक चिकित्सक हैं #Viralnews | #UttarPradesh”
विवेक पाण्डेय के ट्विटर बायो के अनुसार वो राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के चीफ़ और भाजपा किसान मोर्चा के महानगर वाराणसी (@bjpvnsMahanagar) के महासचिव हैं।
वहीं सुदर्शन न्यूज़ के दिल्ली ब्यूरो चीफ़ आलोक झा ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- “इस्लाम” छोड़कर गुजरात की मुस्लिम महिला ने अपनाया “सनातन धर्म” भगवान शिव पर चढ़ाया 12 लाख रुपए का सोने का मुकुट महिला गुजरात से हैं और अमेरिका में डॉक्टर हैं । “ सनातन धर्म में आपका स्वागत है”
सुदर्शन न्यूज़ के एक अन्य पत्रकार कुमार सागर ने तस्वीर के बारे में लिखा, “इस्लाम धर्म छोड़ कर अपनाया हिंदू धर्म और फिर चढ़ाया शिवलिंग पर 12 लाख का सोने का मौखट। महिला अमेरिका में डॉक्टर है और गुजरात में जन्म हुआ है। ग़ाज़ियाबाद के डासना मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाया ये मौखट।”
ये भी पढ़ें: DFRAC विशेषः सुदर्शन न्यूज का पत्रकार है भ्रामक सूचनाओं का ‘सागर’
इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ यही तस्वीर पोस्ट की है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने इसे इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो Yati NarsinghaNand Saraswati Foundation नामक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड मिली। इस फोटो को कैप्शन- “हर हर महादेव. अमेरिका में रहने वाली नव सनातनी सुप्रसिद्ध चिकित्सक ने शिवशक्ति धाम डासना के पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार भेंट किया” दिया गया है।
Tweet Archive Link
वहीं आगे सर्च करने पर हमें उदिता त्यागी नाम की एक महिला का ट्विटर अकाउंट मिला। उदिता त्यागी ने @Yatifoundation के ट्वीट को कोट-रिट्वीट किया है। इन दोनों में ट्वीट में उदिता को देखा जा सकता है। वहीं उदिता त्यागी के ट्विटर बायो के मुताबिक़ वो भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि महासंघ की महासचिव हैं।
Tweet Archive Link
वहीं उदिता त्यागी के एक साल पहले इस्लाम त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाने की जांच की गई तो हमारी टीम को उदिता का 31 मार्च 2018 का एक ट्वीट मिला, जिसे उन्होंने पिन ट्वीट में लगा रखा है। इसमें उन्होंने एक अख़बार की कटिंग शेयर किया है, जिसमें उन्हें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। अख़बार की कटिंग में उनका नाम उदिता त्यागी ही दिया गया है।
Tweet Archive Link ٖ
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रही महिला मुस्लिम नहीं है बल्कि वो भाजपा नेता डॉ उदिता त्यागी हैं। उदिता त्यागी के इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। वो हिन्दू धर्म की ही मानने वाली हैं। इसलिए मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा गलत है।