Home / Misleading / हिन्दू छात्राओं को छेड़ रहे मुस्लिम शख्स को महिलाओं ने पीटा? पढ़ें-फैक्ट चेक

हिन्दू छात्राओं को छेड़ रहे मुस्लिम शख्स को महिलाओं ने पीटा? पढ़ें-फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को पकड़ी हुई हैं और वे उसे नंगा करके पीट भी रही हैं।

राघव चतुर्वेदी नामक एक यूज़र ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“बाजार में एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू महिला से की छेड़खानी।” (हिन्दी अनुवाद) 

Tweet Link

इसी तरह एक अन्य यूज़र ने वीडियो को कैप्शन दिया,“मेरठ के बाजार में हिन्दू महिलाओं को छेड़ना भारी पड़ गया इस मुल्ले को, नारीशक्ति” 

Tweet Archive Link 

फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस संदर्भ में कई मीडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश न्यूज़ मिली। 

वेबसाइट द् प्रिंट ने 21 जनवरी 2020 को एक न्यूज़ पब्लिश की है, जिसे शीर्षक दिया है,“Man stripped naked, beaten for ‘teasing’ minor girls in viral video is not Muslim” (वायरल वीडियो में नाबालिग लड़कियों को ‘छेड़ने’ के आरोप में निर्वस्त्र कर पीटा जाने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है)

theprint

इस न्यू़ज़ में आगे बताया गया है कि यशवीर राघव, जो अपने ट्विटर बायो में खुद को बीजेपी का ‘मीडिया पैनलिस्ट’ बताते हैं, ने दावा किया कि आरोपी मुस्लिम है। 

Tweet Archive Link

ٖइसके अलावा हमें दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिश न्यूज़ में बताया गया है कि अंबाला शहर के जैन बाज़ार में एक युवक स्कूल के बाहर बैठकर लड़कियों को रोज़ाना तंग करता था। उन्हें गंदे-गंदे इशारे करता और उन पर अश्लील फब्तियां कसता था। इससे परेशान हो चुकी छात्राओं ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। परिजनों ने इसका कारण पूछा तो छात्राओं ने सारी बात परिजनों को बताई, जिसके बाद सोमवार को एक छात्रा की मां ने सच्चाई जानने के लिए लड़कियों का पीछा किया। महिलाओं ने पवन नामक इस आरोपी लड़के को रंगे हाथ पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने उसे बिलकुल निर्वस्त्र करके उसका जुलूस भी निकाला।

दैनिक भास्कर

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार- अंबाला शहर के हलवाई बाजार जैन बाजार चौक पर अश्लील हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी की पहचान पम्मी चौक बांस बाजार के 33 वर्षीय पवन उर्फ सोनू के तौर पर हुई।

अमर उजाला

DFRAC टीम ने पाया कि इसी तरह भ्रामक दावे के साथ ये वीडियो पहले भी जून 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 

निष्कर्ष: 

मीडिया रिपोर्ट्स और DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी, मुस्लिम नहीं है। आरोपी का नाम पवन उर्फ सोनू है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: