Home / Misleading / तुर्की और सीरिया भूकंप पर सुधीर चौधरी ने शेयर किया भ्रामक वीडियो

तुर्की और सीरिया भूकंप पर सुधीर चौधरी ने शेयर किया भ्रामक वीडियो

तुर्की और सीरिया की सरहद पर 06 फ़रवरी 2023 को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्देआन ने कहा है कि भूकंप से सिर्फ़ तुर्की में 1,121 लोगों की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, हताहतों की संख्या के बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर इस भूकंप को लेकर चर्चा की जा रही है। यूज़र्स, तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के संदर्भ में अलग अलग वीडियो और फ़ोटो शेयर कर रहे हैं।

न्यूज़ चैनल आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने एक वीडियो को ट्वीट कर लिखा- “जो लोग high rise buildings में रहते हैं उनके लिए एक सबक़। भूकंप के तगड़े झटके इमारतों का क्या हाल करते है। ये वीडियो सीरिया में आए ताज़ा भूकंप का है।

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट चेक:

वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने पहले उसे की-फ्रेम में कन्वर्ट कर इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ऐसा ही वीडियो CBS News और Sky News  की वेबसाइट्स पर मिला।

cbsnews

सीबीएस न्यूज़ द्वारा रायटर्स के हवाले से उर्फ़ा टीवी के इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि ये वीडियो तुर्की के सानलिउर्फा प्रांत में भूकंप के झटके से ढहती इमारत का है।

वहीं स्काई न्यूज़ ने वीडियो को शीर्षक दिया है,“तुर्की भूकंप: सानलिउर्फा में भूकंप के बाद गिरी इमारत”

news.sky

कई यूज़र्स ने भी सानलिउर्फा का बताते हुए वीडियो पोस्ट किया है।

निष्कर्ष:

मीडिया रिपोर्ट्स और DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो सीरिया का नहीं, बल्कि तुर्की के सानलिउर्फा प्रांत में भूकंप के झटके से ढहती इमारत का है, इसलिए आज तक के एंकर सुधीर चौधरी का ये दावा भ्रामक है।

Tagged: