अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में दोनों तरफ के जवानों को चोटें आई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो इस झड़प का बताकर शेयर किया जा रहा है। इन वीडियो में एक वीडियो ऐसा है, जिसे सोशल मीडिया के अलावा देश और दुनिया की तमाम मीडिया संस्थानों ने भी शेयर किया है।
कई वेरीफाईड यूजर्स ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया है। जिसमें पत्रकार, फिल्म स्टार्स, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सैनिकों द्वारा चीनी सैनिकों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की जा रही है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो की गहनता दे जांच की। वीडियो के बैकग्राउंड में कहीं पर भी बर्फ नहीं दिखाई दे रही है। जबकि इसके उलट 17000 फीट पर मौजूद तवांग में भारी बर्फ जमी है।
Source: Twitter
इसके अलावा @WIONews की पत्रकार नेहा खन्ना ने वायरल वीडियो के बारे में अपने ट्वीट में बताया कि ये वीडियो अक्टूबर 2021 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से के आसपास भारतीय सेना और चीनी पीएलए के बीच हुए संघर्ष का है।
Source: NDTV
गूगल पर इस बारे में सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में भारतीय सेना के हवाले से वीडियो के 9 दिसंबर की घटना से संबंधित होने का खंडन किया गया है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि तमाम मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो पुरानी घटना का है, जहां भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की थी।