Home / Featured / फैक्ट चेक: चीन का जंग लगी कारों का कब्रिस्तान भ्रामक रूप से फ्रांस का बताया जा रहा

फैक्ट चेक: चीन का जंग लगी कारों का कब्रिस्तान भ्रामक रूप से फ्रांस का बताया जा रहा

सोशल मीडिया साइट्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जंग लगी कारों से भरा एक कबाड़खाना फ्रांस में है।

Source: Twitter

@DavidWolfe नाम के एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया कि फ्रांस: ने सिविल सेवकों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदी लेकिन बैटरी को बदलना बहुत महंगा था। उसके बाद, कोई और ये कार नहीं चाहता था। अब वे यहाँ हैं।

DL Theune नाम के एक अन्य यूजर ने इसी तस्वीर को ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया- “ये है फ्रांस में एक इलेक्ट्रिक कार का कब्रिस्तान। जब बैटरी खत्म हो जाती है तो कोई भी इस्तेमाल की हुई इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीदना चाहता।

Source: Facebook

सैंडी पॉवेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया- “बैटरी विफलता से फ्रांस में इलेक्ट्रिक कार का कब्रिस्तान। हालांकि एक प्यारा संग्रहालय बनता हुआ। #liveline

Source: Twitter

एक इंस्टाग्राम यूजर ग्रेग ने इंस्टाग्राम पर इसी तरह की तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया- “मैं नहीं चाहता कि जगह को ट्रैश किया जाए। मैं लोकेशन शेयर नहीं करता, कृपया उसका सम्मान करें।”

Source: Instagram

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर के साथ किए गए दावों की जांच के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। टीम को इस दावे को कवर करने वाली कई मीडिया हाउस की रिपोर्ट मिली। इस दौरान टीम को ग्लोबल टाइम्स का एक लेख मिला। लेख का शीर्षक हांग्जो, पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की तस्वीर: हांग्जो में किराये के लिए कंडी की इलेक्ट्रिक कारें, पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की तस्वीर ।

Source: Global Times

इसके अलाव,  टीम को हांग्जो में जंग लगी कारों के संबंध में r/climatedisalarm  द्वारा शेयर किया गया एक कैप्शन भी मिला- देखो: हांग्जो में “साझा कार कब्रिस्तान” में सैकड़ों इलेक्ट्रिक कारें जंग खा रही हैं

Source: Reddit

निष्कर्ष:

DFRAC के सत्यापन से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फ्रांस की नहीं बल्कि चीन के हांग्जो की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

दावा समीक्षा: चीन का जंग लगी कारों का कब्रिस्तान भ्रामक रूप से फ्रांस का बताया जा रहा 

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर 

फैक्ट चेक: भ्रामक

Tagged: