Home / Featured / फैक्ट चेकः कैमरे का ढक्कन बंद था और पीएम मोदी खींच रहे थे फोटो? 

फैक्ट चेकः कैमरे का ढक्कन बंद था और पीएम मोदी खींच रहे थे फोटो? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि मोदी एक कैमरे से फोटो खींच रहे हैं लेकिन कैमरे का ढक्कन बंद है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए उनकी खिंचाई कर रहे हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “आपने कभी देखा है? Nikon के कैमरे पर Canon का ढक्कन? वाह रे कमाल के ढक्कन? @PrabhaReddykp @mahakyadav_”

Twitter Post

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “विश्व विख्यात छाया चित्र कलाकार कैमरे के लेंस का बिना ढक्कन खोले छाया चित्र खींचते हुए।”

Twitter Post

फैक्ट चेकः 

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें firstpost.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल फोटो को पब्लिश किया गया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के कैमरे का ढक्कन खुला है। दरअसल यह फोटो मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ने के दौरान का है, जब पीएम मोदी ने चीतों की तस्वीर खींचने के लिए कैमरा हाथ में लिया था।  

Twitter Post

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि पीएम मोदी के वायरल हो रहे फोटो को एडिट किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलता है। 

दावा- पीएम मोदी ने ढक्कन बंद कैमरे से खींच रहे थे फोटो

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक- फेक 

Tagged: