Home / Featured / फैक्ट चेकः एक दिन के भोजन में 41500 रुपए खर्च करते हैं PM  मोदी? 

फैक्ट चेकः एक दिन के भोजन में 41500 रुपए खर्च करते हैं PM  मोदी? 

सोशल मीडिया साइट्स पर पीएम मोदी का खाना खाते हुए एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा है- “आरटीआई ने बताया कि मोदी जी के एक दिन के भोजन का खर्च 41 हजार 5 सौ 79 रुपए मात्र है”। इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी पर व्यंग्य करते हुए शेयर कर रहे हैं।

Viral Image

फैक्ट चेक:

DFRAC डेस्क ने वायरल दावे की जांच के लिए Google पर विशिष्ट कीवर्ड टाइप किए। हमें विभिन्न हिंदी और अंग्रेजी समाचार साइटों से कई रिपोर्टें मिलीं, जो दावा करती हैं कि पीएम मोदी अपने भोजन का खर्च खुद वहन करते हैं।

timesnownews.com की एक रिपोर्ट बताती है कि एक RTI जवाब के अनुसार पीएम मोदी अपने खाने का खर्च खुद वहन करते हैं और सरकार के बजट से इस पर एक भी रुपया खर्च नहीं किया जाता है।

Times Now

Patrika.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी अपनी डाइट को लेकर हमेशा से सजग रहे हैं। उनकी दिनचर्या सुबह पांच बजे से शुरू हो जाती है। सुबह योग करने के बाद वे सुबह 7:00 बजे तैयार हो जाते हैं। नाश्ते में वह थेपला, ढोकला या पोहा खाना पसंद करते हैं। दोपहर में वह हल्का गुजराती या दक्षिण भारतीय खाना खाना पसंद करते हैं। रात के खाने में प्रधानमंत्री मोदी की थाली में रोटी, दाल और दही आदि होते हैं।

Patrika

DFRAC टीम ने आगे वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल की गई तस्वीर की जांच की और पाया कि पीएम मोदी की यह एक पुरानी तस्वीर है जिसका इस्तेमाल पहले भी कई न्यूज हाउस द्वारा अलग-अलग रिपोर्ट के लिए किया जा चुका है।

निष्कर्ष:

वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल की गई तस्वीर पुरानी है और दावा फेक है क्योंकि राष्ट्रीय मीडिया में ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिली।

दावा- पीएम मोदी एक दिन के खाने पर 41500 रुपए खर्च करते हैं।

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक: फेक 

Tagged: