अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हर दिन घटनाएं बहुत तेजी से बदल रही हैं। कभी भगदड़ मच रही है तो कभी बम धमाका हो रहा है। ऐसे में बहुत से वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं, जिसमें कई सच हैं तो कई गलत हैं। कई वीडियो ऐसे हैं जो दूसरे देशों में हुए बम धमाके के हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो काबुल एयरपोर्ट का है।
काबुल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त 2021 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए हैं। जिसमें करीब 70 लोगों की जानें गई हैं, जबकि कई लोग घायल हैं। इस धमाके के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जो काबुल एयरपोर्ट के हैं, लेकिन कई वीडियो ऐसे हैं जो काबुल के नहीं है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
फैक्ट चेकः
जब इस वीडियो के फ़्रेमों को रिवर्स सर्च करके जांच की गई तो सामने आया कि यह वीडियो कजाखस्तान का है। दरअसल कज़ाखस्तान के तारज़ शहर में भी 26 अगस्त 2021 को मिलिट्री बेस कैंप पर सिलसिलेवार धमाके हुए हैं। जिनमें चार सैनिक मारे गए हैं, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन धमाकों की रिपोर्ट बीएनओ न्यूज़ द्वारा की गई है। इसके अलावा कई अन्य समाचार मीडिया आउटलेट्स ने भी इसको प्रमुखता से रिपोर्ट किया है। इसलिए यह वीडियो काबुल एयरपोर्ट का नहीं बल्कि कजाखस्तान के तारज शहर का है।
अतः जो दावा किया जा रहा है वह झूठा और गलत है।