Nishank Rathore

फैक्ट चेक: आखिर क्यों यमन के गांव को अरुणाचल प्रदेश का बताया जा रहा?

Fact Check hi Fake Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट का बताया जा रहा है। दावा किया गया कि यह दुनिया का इकलौता ऐसा गांव है। जहां कभी बारिश नहीं होती।

Source: Facebook

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि  अनोखा गांव : ये है दुनिया का इकलौता ऐसा गांव जहां कभी बारिश नहीं होती क्योंकि यह गांव आसमान में बारिश वाले बादलों के ऊपर है। इस गांव को अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट के नाम से जाना जाता है।

कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है। जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले DFRAC टीम ने वीडियो को कीफ्रेम में बदला। फिर InVID टूल की मदद से कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज किया। परिणामस्वरूप टीम को यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो मिला।

Source: Youtube

वीडियो के बारे में केप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह यमन की राजधानी सना के पश्चिम में “मनाखा” निदेशालय के “हरज़” क्षेत्र में स्थित “अल-हुतैब” गांव है। इसकी चोटियों से आप बहुत ही रचनात्मक सौंदर्य दृश्य देख सकते हैं, जो एक पहाड़ की तलहटी में इतना ऊँचा बना हुआ है कि बादल नीचे दौड़ते हैं और उसके नीचे बारिश होती है।

Source: Amar Ujala

“अल-हुतैब” गांव के बारे में अधिक जानकारी तलाशने पर हमारी टीम को अमर उजाला और टीवी9 की रिपोर्ट मिली। जिसमे उपरोक्त दावे की पुष्टि की गई है।

निष्कर्ष:

अत: वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये अरुणाचल प्रदेश का नहीं होकर यमन का है।