Home / Fake / फैक्ट चेक: क्या बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने के लिए कोर्ट में माफी मांगी?

फैक्ट चेक: क्या बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने के लिए कोर्ट में माफी मांगी?

AajTak

Aajtak के एक ट्वीट का स्क्रीनग्रैब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। स्क्रीनग्रैब पर लिखा है, ”गांधी परिवार के खिलाफ सीबीआई नहीं ढूंढ पाई एक भी भ्रष्टाचार का सबूत, कोर्ट में गांधी परिवार से बीजेपी ने मांगी माफी। ”

 स्क्रीनग्रैब को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर पीतांबर मिश्रा ने कैप्शन में लिखा, “सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं। आखिर !! उसे आना है जरा देर लगेगी।“

Post Link

इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस स्क्रीनग्रैब को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

यह भी पढ़े: T-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को दी गाली? 

फ़ैक्ट चेक

हमारे फ़ैक्ट चेक विश्लेषण पर हमने ट्वीट को खोजने के लिए आजतक के वेरिफाइड page की जाँच की । हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। लेकिन, हमें इन अफवाहों की नकारने वाला  एक पोस्ट जरूर मिला। इसके अलावा ट्वीट में लिखा था, “# फैक्ट चेक | यह फ़र्ज़ी ट्वीट की तस्वीर आजतक के ट्वीट के नाम पर सर्कुलेट की जा रही है।“

Post Link

निष्कर्ष

चूंकि, AajTak ने खुद एक पोस्ट में स्पष्ट किया है कि वायरल स्क्रीनग्रैब फ़ेक है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स के दावे भ्रामक हैं।

दावा:बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने के लिए कोर्ट में माफी मांगी
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक: फेक
Tagged: