Home / Misleading / फैक्ट चेक: हनुमान जयंती पर दिल्ली दंगों के बाद वायरल हुए वीडियो की हकीकत।

फैक्ट चेक: हनुमान जयंती पर दिल्ली दंगों के बाद वायरल हुए वीडियो की हकीकत।

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती के समय दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर नफरत भरे पोस्ट भरे पड़े हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जहां लोगो का जुलूस दिल्ली दंगों के बाद पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो के साथ मनोज परिहार ने कैप्शन में लिखा कि,“मौका भी है…दस्तूर भी है…लट्ठ के साथ साथ दिल्ली में भी एक बुलडोजर बाबा चाहिए। “

इसी तरह इस वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

फैक्ट चेक

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही वीडियो लोकल वॉक चैनल के यूट्यूब पर मिला। वीडियो को 23 दिसंबर, 2019 को “सीएए को समर्थन” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।  ”

इसलिए, वीडियो पुराना है और इसका हाल मे हुये सांप्रदायिक दंगों से कोई संबंध नहीं है। आगे की खोज में हमें पता चला कि वीडियो जहांगीरपुरी का नहीं बल्कि लक्ष्मीनगर का है ।

इसके अलावा, हमें वही वीडियो @jawaharyadavbjp के ट्विटर हैंडल पर मिला। उन्होंने 26 दिसंबर, 2019 को वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, हरियाणा की रैली देश की रैलियों से थोड़ी अलग होती है। “मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं ।

निष्कर्ष

वायरल वीडियो पुराना है। और, यह दावा कि यह वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित है , गलत है।

Claim Review: हनुमान जयंती के बाद लोग दिल्ली दंगों के बाद पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Claimed By: मनोज परिहार और सोशल मीडिया यूजर्स

Fact Check: भ्रामक