Home / Featured / फैक्ट चेक: वायरल वीडियो करौली हिंसा का नहीं बल्कि निजामाबाद का है

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो करौली हिंसा का नहीं बल्कि निजामाबाद का है

राजस्थान के करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फेक वीडियो वायरल हो रहे है। ये वीडियो लोगों के बीच नफरत और घृणा फैलाने का कारण बन रहे है।

ऐसा ही एक वीडियो Eagle Eye नामक यूजर ने पोस्ट किया। साथ ही लिखा कि करौली जला कर आराम से घूम रहे आतंकी, हिंदुओ को बोल रहे हैं ४ गाड़िया जलाई हैं हमने हमारे इलाके में, इतने में ही इतना तहलका मचा दिए तुम लोग। इतना डर काफी हैं तुम्हारे लोगों के लिए‘…ये है गहलोत का राजस्थान जहां ये सिर पे बैठे हुए हैं….प्रशासन चुप रहता है।

https://twitter.com/SortedEagle/status/1512149233847369728

इस वीडियो को कई अन्य यूजर ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है।

 

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के सबंध में हमें राजस्थान पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमे वीडियो के करौली हिंसा के होने से इंकार किया गया है। राजस्थान पुलिस ने कहा कि  वीडियो में जिस स्टार होटल का जिक्र क्या गया है। वह निजामाबाद में है। साथ ही हैदराबाद पुलिस को भी इस मामले को देखने को कहा गया।

वहीं करौली जिला कलेक्टर ने भी आमजन से भ्रामक सूचनाओं एवं अफवाहों से बचने की अपील की। साथ ही पुलिस को इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

अत: वायरल वीडियो फेक है

Claim review: वायरल वीडियो करौली हिंसा का नहीं बल्कि निजामाबाद का है

Claim by: @SortedEagle

fact check: Fake

Tagged: