राजस्थान के करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फेक वीडियो वायरल हो रहे है। ये वीडियो लोगों के बीच नफरत और घृणा फैलाने का कारण बन रहे है।
ऐसा ही एक वीडियो Eagle Eye नामक यूजर ने पोस्ट किया। साथ ही लिखा कि करौली जला कर आराम से घूम रहे आतंकी, हिंदुओ को बोल रहे हैं ‘४ गाड़िया जलाई हैं हमने हमारे इलाके में, इतने में ही इतना तहलका मचा दिए तुम लोग। इतना डर काफी हैं तुम्हारे लोगों के लिए‘…ये है गहलोत का राजस्थान जहां ये सिर पे बैठे हुए हैं….प्रशासन चुप रहता है।
https://twitter.com/SortedEagle/status/1512149233847369728
इस वीडियो को कई अन्य यूजर ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है।
करौली जला कर आराम से घूम रहे आतंकी pic.twitter.com/sY8bkIHG0v
— ASHWANI KUMAR (@ASHWANI04968450) April 6, 2022
करौली जला कर आराम से घूम रहे आतंकी
हिंदुओ को बोल रहे हैं '4 गाड़िया हैं हमने हमारे इलाके में, इतने में ही इतना तहलका मचा दिए तुम लोग। इतना डर काफी हैं तुम्हारे लोगों के लिए'😡🏹⚔️🔱🕉️🚩🙏🕉️🚩 pic.twitter.com/23iyNeuWKW
— भिमराज जैन मोदी का परिवार (@BhimrajJain2) April 6, 2022
फैक्ट चेक:
#सोशल_मीडिया पर एक #FakeVideo हो रहा है #वायरल, जो है सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ।
वीडियो #राजस्थान का होने का दावा किया गया है, जो है सरासर गलत। इसमें जिस स्टार होटल का जिक्र है, वह है निजामाबाद में। @hydcitypolice कृपया मामलें को देखें ।#StopFakeNews#RajasthanPolice pic.twitter.com/e5TMYLRPfd
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 6, 2022
वायरल वीडियो के सबंध में हमें राजस्थान पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमे वीडियो के करौली हिंसा के होने से इंकार किया गया है। राजस्थान पुलिस ने कहा कि वीडियो में जिस स्टार होटल का जिक्र क्या गया है। वह निजामाबाद में है। साथ ही हैदराबाद पुलिस को भी इस मामले को देखने को कहा गया।
#जिला कलेक्टर की आमजन से अपील इस तरह की भ्रामक सूचनाओं एवं अफवाहों से बचें,पुलिस को इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं!@ashokgehlot51 @RajCMO @KarauliPolice @DIPRRajasthan @rahulpra007 @DmDausa @IgpBharatpur @DholpurPolice pic.twitter.com/zCvyJVa832
— District Collector & Magistrate, Karauli (@DmKarauli) April 7, 2022
वहीं करौली जिला कलेक्टर ने भी आमजन से भ्रामक सूचनाओं एवं अफवाहों से बचने की अपील की। साथ ही पुलिस को इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
अत: वायरल वीडियो फेक है
Claim review: वायरल वीडियो करौली हिंसा का नहीं बल्कि निजामाबाद का है
Claim by: @SortedEagle
fact check: Fake